MI के कप्तान Hardik Pandya का सौतेला भाई गिरफ्तार, 4.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला

WD Sports Desk
गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (11:51 IST)
Hardik Pandya Step Brother Arrested Hindi News : मुंबई पुलिस ने प्रसिद्ध क्रिकेट बंधुओं क्रिकेटर हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के सौतेले भाई वैभव पंड्या से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल मामले में गिरफ्तारी की है। Vaibhav Pandya पर कथित आरोप है कि उन्‍होंने Hardik -Krunal के साथ बिजनेस पार्टनरशिप में करीब 4.3 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी की है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 37 वर्षीय वैभव पर एक पार्टनरशिप फर्म से लगभग 4.3 करोड़ का हेर-फेर करने का आरोप है, जिससे हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को काफी वित्तीय नुकसान हुआ।
 
 कथित कदाचार में धन का हेरफेर और साझेदारी की शर्तों का उल्लंघन शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, तीन व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से तीन साल पहले विशिष्ट शर्तों के साथ एक पॉलिमर बिज़नेस स्थापित किया था, क्रिकेटर भाइयों को पूंजी का 40% निवेश करना था, जबकि वैभव को 20% योगदान देना था और दैनिक संचालन का प्रबंधन करना था।

<

#VaibhavPandya arrested for cheating #HardikPandya in business, diverting Rs 4.3 crore. Charged with forgery after violating terms of polymer business by setting up separate trade.

Read more: https://t.co/EB4LfAiT1F pic.twitter.com/TDY4PD5b0v

— The Times Of India (@timesofindia) April 11, 2024 >
ALSO READ: IPL 2024 : पंजाब की खोज शशांक सिंह ने बताया किस तरह नीतिश, अंगकृष और आशुतोष को मिल रही कामयाबी
इन शेयरों के अनुसार लाभ वितरित किया जाना था लेकिन वैभव ने कथित रूप से इसी व्‍यापार में अपने सौतेले भाइयों को बताए बिना एक और फर्म स्‍थापित की और साझेदारी समझौते का उल्‍लंघन किया।
 
परिणामस्वरूप, वास्तविक साझेदारी से लाभ में गिरावट आई, जिससे 3 करोड़ का अनुमानित नुकसान हुआ। इसके अलावा, यह आरोप लगाया गया है कि वैभव ने गुप्त रूप से अपने स्वयं के लाभ का हिस्सा 20% से बढ़ाकर 33.3% कर दिया, जिससे हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के वित्तीय हितों पर और असर पड़ा।
 
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing of the Mumbai police) ने वैभव पंड्या पर इन कार्यों के संबंध में धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया है।
 
दोनों क्रिकेटर भाई इस वक्त IPL में व्यस्त हैं, जहां हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी कर रहे हैं, वहीं क्रुणाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए खेलते हैं। दोनों भाइयों की तरफ से इस विषय पर अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है।