राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों में लगातार चार मैच जीतकर शीर्ष पर खड़ी राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम का मंगलवार को यहां स्वागत किया।राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद भी किया।
इस अवसर पर राज्य के खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ , राजस्थान रायफल के वाईस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना एवं कोच कुमार संगकारा भी मौजूद थे।राजस्थान रायल्स टीम का आईपीएल मैचों में अब तक शानदार प्रदर्शन चल रहा है और इस मौके टीम के कप्तान संजू सैमसन के साथ जार्ज बटलर सहित अन्य खिलाड़ी प्रफुल्लित मुद्रा में नजर आये।