नई दिल्ली। दुनिया के किसी भी विकसित देश की तरह अब आप भी Google Maps पर इंसानी 'पॉइंट ऑफ व्यू' से सड़कों को देख पाएंगे। इसी के साथ अब भारतीय सड़कों और बाजारों का 360 डिग्री व्यू भी आपके मोबाइल पर देखा जा सकेगा। क्योकि, Google Maps ने अपना नया फीचर 'Street View' भारत में लॉन्च कर दिया है।
ये फीचर सिर्फ भारत के लिए नया है, क्योकि दुनिया के अन्य देशों में इसे 11 साल पहले ही लॉन्च कर दिया गया था। भारत को इतने समय बाद इस फीचर के मिलने का कारण भारत सरकार द्वारा सुरक्षा कारणों से 2018 ने इसे प्रतिबंधित करना रहा। रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियां इस बात से चिंतित थीं कि ऐसी हाई रेजॉलूशन वाली इमेजेस का संभावित रूप से 26/11 जैसे हमलों को अंजाम देने के लिए दुरुपयोग किया जा सकता है।
Street View फीचर के लिए डेटा उन यूजर्स से एकत्रित किया गया है, जिन्होंने 10 से अधिक शहरों में 1,50,000 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर ली है। ये फीचर बेंगलुरु के यूजर्स के लिए लाइव कर दिया गया है। आने वाले हफ्तों में अन्य 9 शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा, जिनमें दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, गुड़गांव, आगरा, चंडीगढ़ आदि शामिल हैं।
Google का कहना है कि Street View फीचर लोगों को नेविगेट करने और देश-दुनिया के नए कोनों को अधिक सटीक रूप से तलाशने में मदद करेगा। भविष्य में इस फीचर का Application programming interface (API) भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे स्थानीय यूजर्स इसका उपयोग एक बेहतर मैपिंग के लिए कर सकें।