CEO का खाता हैक होने के बाद Twitter ने बंद की Text से ट्वीट करने की सुविधा

गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (15:13 IST)
ट्विटर (Twitter) ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डोर्सी का खाता हैक हो जाने के बाद फोन से टेक्स्ट (Text) भेजकर ट्वीट करने के फीचर को डिसेबल कर दिया।
ALSO READ: Infinix Hot 8 : 7 हजार से भी कम कीमत में मिलेगा तीन रियर कैमरे वाला धमाकेदार स्मार्ट फोन
डोर्सी पिछले सप्ताह ‘सिम स्वैप’ के शिकार हो गए थे। हैकर इस तरीके का इस्तेमाल कर यूजर्स का स्मार्टफोन कंट्रोल कर लेते हैं। इससे हैकर के पास सोशल मीडिया खाता समेत बैंक खाता तथा अन्य संवेदीनशील जानकारियों का नियंत्रण पहुंच जाता है।

We’re temporarily turning off the ability to Tweet via SMS, or text message, to protect people’s accounts.

— Twitter Support (@TwitterSupport) September 4, 2019
ट्विटर की सपोर्ट टीम ने कहा कि हम लोगों का ट्विटर खाता सैफ रखने के लिए फिलहाल एसएमएस या Text के जरिए ट्वीट करने के फीचर को डिसेबल कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि वह इस समस्या का हल करने में जुटी हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी