वैज्ञानिकों ने अब एक ऐसा बल्ब ईजाद किया है जिसे मोबाइल फोन के जरिए ही बंद और चालू किया जा सकता है। भले ही आप दुनिया में कहीं भी क्यों न हों।
‘ह्यू’ नामक इस बल्ब को ब्रॉडबैंड नेटवर्क से जोड़ा गया है जिसके चलते दुनिया में कहीं भी बैठे-बैठे उपयोगकर्ता अपने मोबाइल के जरिए इसके रंग और चमक को कम या ज्यादा कर सकता है।
टेलीग्राफ में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। इस बल्ब की कीमत 179 पाउंड रखी गई है जिसमें ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपकरण और तीन बल्ब शामिल हैं। इसके निर्माताओं का दावा है कि यह बल्ब पारंपरिक बल्बों के मुकाबले केवल 20 फीसदी ऊर्जा की खपत करता है।
निर्माताओं का दावा है कि इस बल्ब की मदद से घर को चोरी से बचाया जा सकेगा क्योंकि दूर बैठे-बैठे ही कभी भी बल्ब को ऑन करने से यह आभास होगा कि घर में लोग मौजूद हैं और इस प्रकार चोर घर में घुसने से डरेंगे।
यह बल्ब विशेष रूप से एप्पल के स्टोर पर उपलब्ध होगा और इसकी निर्माता कंपनी फिलिप्स का कहना है कि इस्तेमालकर्ता अपनी मर्जी से इसकी रंगत और चमक में बदलाव कर सकेंगे। (भाषा)