Petrol-Diesel Latest Price: भारतीय सरकारी तेल कंपनियों (Indian Oil Companies) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार आज 22 जनवरी के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज भी कीमतें जस-की-तस बरकरार हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड (Crude) और ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) का भाव उतार-चढ़ाव के साथ ट्रेड कर रहा है लेकिन इसके बाद भी घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
बीती बार 14 मार्च 2024 को मिली थी राहत : आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को आखिरी बार 14 मार्च 2024 में संशोधित किया गया था। उस दौरान तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से कटौती की गई थी और आखिरी बार तभी आम लोगों को महंगे पेट्रोल और डीजल की कीमतों से राहत मिली थी।
दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है : पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी (excise duty), डीलर कमीशन (dealer commission), वैट (VAT) और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।