महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने केन्द्र सरकार से पाम तेल और तुअर दाल पर दी जा रही सब्सिडी की अवधि को और आगे बढ़ाने की माँग की है।
मूल्यवृद्धि पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में चव्हाण ने कहा'मैं इन दोनों जिंसों पर सब्सिडी योजना को निर्धारित तिथि से आगे बढ़ाने का अनुरोध करता हूँ।’ पाम तेल पर सब्सिडी इस वर्ष अक्तूबर तक तथा तुअर पर मार्च, 2010 तक दिए जाने का प्रस्ताव है।
चव्हाण ने केन्द्र से न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत भुगतान किए जाने की गति तेज करने का आह्वान किया है ताकि प्रदेश को अनावश्यक वित्तीय बोझ न झेलना पड़े।
केन्द्रीय निर्गम मूल्य में कम से कम 25 प्रतिशत की कमी का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि इससे राज्य को गेहूँ और चावल कीमत में आगे और वृद्धि को रोकने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा'अगर इस मूल्य को कम से कम 25 प्रतिशत घटाया जाएगा तो इससे मुक्त बाजार बिक्री योजना को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र कम से कम पाँच आवश्यक जिंसों की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए प्रति माह 120 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान कर रहा है।
चव्हाण ने दावा किया कि जमाखोरी के खिलाफ छापामारी के परिणाम निकले हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जमाखोरी के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रहेगा। (भाषा)