CRISIL ने टाटा पॉवर के परिदृश्य को 'स्थिर' से किया 'सकारात्मक'

Webdunia
बुधवार, 22 नवंबर 2023 (14:40 IST)
टाटा पॉवर (Tata Power) ने बुधवार को कहा कि क्रिसिल रेटिंग्स (Crisil Ratings) ने कंपनी के बारे में अपना परिदृश्य 'स्थिर' से 'सकारात्मक' कर दिया है। टाटा पॉवर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि क्रिसिल रेटिंग्स लिमिटेड ने कंपनी (टाटा पॉवर) पर अपना परिदृश्य 'एए/स्थिर' से बढ़ाकर 'एए/सकारात्मक' कर दिया है।
 
क्रिसिल ने टाटा पॉवर के वाणिज्यिक पत्र कार्यक्रम तथा अल्पकालिक बैंक सुविधाओं की साख को फिर से 'क्रिसिल ए1+' पर रखने की पुष्टि की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख