Gold Silver prices: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोर रुख के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 1,050 रुपए लुढ़ककर 63,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र के अंत में सोने की कीमत 63,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रही थी। चांदी की कीमत भी 1,700 रुपए लुढ़ककर 78,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में नरमी के रुख के बाद मंगलवार को दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमतों में 1,050 रुपए की गिरावट आई और यह 63,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रही।
एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने का फरवरी अनुबंध का भाव 46 रुपए चढ़कर 62,415 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, हालांकि एक्सचेंज में चांदी का मार्च अनुबंध का भाव 389 रुपए गिरकर 75,779 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। वैश्विक बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,037 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी की कीमत भी घटकर 24.50 डॉलर प्रति औंस रह गई।