हरियाणा में बैंक से चार करोड़ का सोना लूटा

सोमवार, 29 जनवरी 2018 (14:24 IST)
पानीपत। हरियाणा में पानीपत के सनौली रोड स्थित आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक से आज पूर्वाह्न तीन हथियारबंद बदमाश 2.45 लाख नगद और करीब चार करोड़ रुपए की कीमत का सोना लूटकर फरार हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने बैंक में घुसते ही बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया और बैंक में लूटपाट की। घटना  को अंजाम देने के बाद नगदी और सोने को लेकर फरार हो गए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी