फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जनता हुई बेहाल

शनिवार, 13 अक्टूबर 2018 (10:47 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है। शनिवार को एक बार फिर तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 18 पैसे बढ़कर 82.66 रुपए हो गई है। डीजल में 29 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और दिल्ली में डीजल 75.19 रुपए प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है।


पेट्रोल के भाव : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.66 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में 88.12 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 84.48 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 81.31 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 81.05 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 85.92 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

डीजल के भाव : डीजल की कीमत की बात करें तो दिल्ली में डीजल 75.19 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 78.82 रुपए, कोलकाता में 77.04 रुपए, हरियाणा में 74 रुपए, हिमाचल प्रदेश में 72.69 रुपए और चेन्नई में 79.51 रुपए प्रति लीटर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी