कुमार ने कहा कि अभी योनो के 80 लाख से अधिक ग्राहक हैं जिनमें से लाखों प्रतिदिन लॉग-इन करते हैं। 'श्री श्री तत्व' से आने वाले समय में निश्चित रूप से स्थिति और मजबूत होगी। योनो के साथ स्टेट बैंक विश्वस्तरीय डिजिटल बैंकिंग एवं जीवन स्तर से जुड़े अनुभव उपलब्ध कराना जारी रखेगा और इस तरह की साझेदारी उसी चीज को दिखाती है। (भाषा)