नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी टाटा ने अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन की बुकिंग देशभर में 11 सितंबर से शुरू करने की घोषणा की है। इसकी बुकिंग राशि 11,000 रुपए है।
टाटा नेक्सन के शीर्ष वैरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच एचडी कनेक्टनेक्स्ट टच स्क्रीन सिस्टम, 8-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग लाइटें, स्मार्ट-की और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर हैं।
इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प है। पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जबकि डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर का रेवोटॉर्क इंजन है।
कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक जैन ने इस मौके पर कहा कि ऑटो एक्स्पो 2014 में पहली बार टाटा नेक्सन को प्रदर्शित किया गया था और तब से ही यह सुर्खियों में रहा है। यह शहरी और युवा ग्राहकों के लिए परफेक्ट एसयूवी है। (वार्ता)