पेशावर ब्लास्ट के बाद भी पाक दौरा पूरा करेगी ऑस्ट्रेलिया, कोच ने दिया यह बयान

Webdunia
शनिवार, 5 मार्च 2022 (14:42 IST)
रावलपिंडी: पेशावर की एक मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 56 लोगों के मारे जाने के बाद
आस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि उनकी टीम सुरक्षित हाथों में है और सुरक्षा विशेषज्ञ उनकी टीम का मार्गदर्शन करेंगे।

पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन के खेल बाद मैकडोनाल्ड ने कहा कि यदि स्थितियां बदलती हैं तो वे सुरक्षा विशेषज्ञों की राय के अनुसार चलेंगे।

दौरे के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘हमारे सुरक्षाकर्मी यहां हमारे साथ में हैं और वे हमारा मार्गदर्शन करेंगे।’’

पेशावर धमाके के बावजूद पाकिस्तान दौरा जारी रखेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

पेशावर में एक मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोटों के बावजूद आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपना पाकिस्तान दौरा जारी रखेगी।ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई है और रावलपिंडी में पहला टेस्ट खेल रही है जो पेशावर से 184 किलोमीटर दूर है।

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा ,‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया लगातार पीसीबी , उनके उच्चायोग और संबंधित सुरक्षाकर्मियों के संपर्क में है ।इस ऐतिहासिक दौरे को कोई खतरा नहीं है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलियाई टीम को दौरे पर हर कदम पर उच्च स्तरीय सुरक्षा दी जायेगी।’’ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी कहा कि टीम अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं और विदेश तथा व्यापार मंत्रालय के संपर्क में हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख