बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल के बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि होने के बाद अब उनके अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर रहने की संभावना है।
तमीम को शनिवार को अभ्यास के दौरान बाएं हाथ की उंगली में गेंद लग गई थी और रविवार को उनकी उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि कर दी गई।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य फिजियो देबाशीष चौधरी ने कहा कि तमीम की उंगली की हड्डी में फ्रैक्चर है और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम 2 से 3 सप्ताह का समय लगेगा। अगर ऐसा होता है तो निश्चित रूप से वे अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली क्रिकेट सीरीज के लिए आयोजित अभ्यास शिविर में अभ्यास के दौरान घायल हो गए थे। उनके सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो जाने की संभावना है। (वार्ता)