ऋषभ पंत की रिकवरी से BCCI हैरान, वीडियो हुआ वायरल

Webdunia
शुक्रवार, 16 जून 2023 (16:56 IST)
दिसंबर 2022 में हुए सड़क हादसे से बाल-बाल बचे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फिट होने की रफ्तार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी एनसीए (NCA) के कर्मियों को हैरान किया है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई पंत के रिहैब में तेजी लाने और उन्हें इस साल होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उनकी रिहैब प्रक्रिया लंबे समय तक चलने की संभावना है। साल 2023 में बिल्कुल क्रिकेट नहीं खेलने की संभावना ने पंत को प्रभावित नहीं किया है।

उन्होंने हाल ही में बिना बैसाखी के चलना और बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ना शुरू किया है। पंत काफी हद तक दर्द से छुटकारा पा चुके हैं। भले ही वह अभी कौशल अभ्यास से काफी दूर हैं, लेकिन वह वर्तमान में फिजियो एस रजनीकांत के मार्गदर्शन में अपने निचले और ऊपरी शरीर की गतिशीलता बढ़ा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि रजनीकांत ने इससे पहले हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और मुरली विजय को गंभीर चोटों से उबरने में मदद की थी। एनसीए के एक अन्य फिजियो तुलसी राम युवराज पंत के साथ तब से हैं जब उन्हें कार दुर्घटना के कुछ दिनों बाद मुंबई लाया गया था।

रिपोर्ट के अनुसार, पंत अपनी रिहैब प्रक्रिया में एक्वा थेरेपी, हल्की तैराकी और टेबल टेनिस भी शामिल कर रहे हैं।पंत आखिरी बार दिसंबर 2022 में भारत के बांग्‍लादेश दौरे के दौरान मैदान पर उतरे थे। सड़क दुर्घटना के बाद से भारतीय टीम प्रबंधन को विशेषकर टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में उनका विकल्प ढूंढने में मुश्किलें हुई हैं। राहुल द्रविड़ की टीम ने एकदिवसीय क्रिकेट में जहां अब तक केएल राहुल को दस्ताने सौंपे थे, वहीं श्रीकर भरत को टेस्ट टीम में विकेटकीपर बनाया गया है।

मैदान से दूर रहना पंत के लिए भी निराशाजनक रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, वह खुद को व्यस्त और सकारात्मक रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे भारतीय खिलाड़ियों के साथ एनसीए में बैठकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल देखा था।
(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख