गंभीर, पंड्या समेत क्रिकेट जगत ने दी जय शाह को बधाई

WD Sports Desk
बुधवार, 28 अगस्त 2024 (11:23 IST)
Cricket world congratulated Jay Shah : भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) और हरफनमौला हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) समेत कई जानी मानी हस्तियों ने जय शाह को निर्विरोध आईसीसी चेयरमैन बनने पर बनाई दी है।
 
बीसीसीआई ने ‘X’ पर लिखा ,‘‘ बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का नया चेयरमैन निर्विरोध चुने जाने पर बधाई।’’
 
गंभीर ने लिखा ,‘‘ जय शाह भाई को बधाई। मुझे पता है कि आपके असाधारण नेतृत्व में विश्व क्रिकेट का विकास होगा।’’

ALSO READ: जिला स्तर से वैश्विक स्तर तक लंबा रास्ता तय किया है जय शाह ने

<

Many congrats @JayShah bhai! I know world cricket will grow tremendously under your exceptional leadership! pic.twitter.com/4AubdEq8Cj

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 27, 2024 >
पंड्या ने लिखा ,‘‘आईसीसी का सबसे युवा चेयरमैन बनने पर बधाई हो जय भाई। क्रिकेट को नई बुलंदियो पर ले जाते हुए आपको देखने का इंतजार रहेगा। ’’

<

Congratulations @JayShah bhai on being elected as the youngest chairman of ICC. Look forward to seeing you take cricket to even greater heights. Your vision and drive will help ICC, just like it did with BCCI. ???? https://t.co/IxXWaSpP1b

— hardik pandya (@hardikpandya7) August 27, 2024 >
बिन्नी ने लिखा ,‘‘ जय शाह को आईसीसी चेयरमैन बनने पर बधाई। वह बीसीसीआई के मानद सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के तौर पर मजबूत स्तंभ रहे हैं।’’
 
भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच रहे अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने लिखा ,‘‘ जय शाह का आईसीसी चेयरमैन बनना वैश्विक क्रिकेट में नया अध्याय है। बधाई और शुभकामनाएं।’’
 
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लिखा ,‘‘मैं जय शाह को नई भूमिका के लिए शुभकामना देता हूं । क्रिकेट को व्यापक दर्शकों तक और नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का उनका लक्ष्य रहा है।’’ (भाषा)

< — Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) August 27, 2024 > <

Congratulations @JayShah on your new responsibility as #ICCChairman. I am confident that your leadership and vision will take international cricket to even greater heights. Wishing you the best and looking forward to seeing the game evolve even more in times to come  @BCCI

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख