विंडीज की शर्मनाक हार, भारत ने अपनी जमीन लगातार छठी सीरीज जीती

Webdunia
गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (17:39 IST)
तिरुवनंतपुरम। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (34 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और उपकप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 63) के ताबड़तोड़ अर्धशतक से भारत ने विंडीज को पांचवें और अंतिम वनडे में गुरुवार को 9 विकेट से पीटकर पांच मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली। भारत की घरेलू जमीन पर यह लगातार छठी सीरीज जीत है। 


भारत ने विंडीज को 31.5 ओवर में मात्र 104 रन पर ढेर करने के बाद 14.5 ओवर में एक विकेट खोकर 105 रन बनाते हुए बेहद एकतरफा अंदाज में मैच को निपटा दिया। पूरा मैच एक सत्र के अंदर समाप्त हो गया और 50 ओवर भी नहीं फेंके गए। कप्तान विराट कोहली 33 रन पर नाबाद रहे।

भारत की इस जबरदस्त जीत का श्रेय जाता है, गेंदबाजों को जिन्होंने विंडीज के बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया। जडेजा ने 9.5 ओवर में 34 रन पर चार विकेट, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 ओवर में 11 रन पर दो विकेट, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 7 ओवर में 29 रन पर दो विकेट, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने 1-1 एक विकेट लेकर विंडीज का बंटाधार कर दिया।

सीरीज के पहले तीन मैचों में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाली कैरेबियाई टीम आश्चर्यजनक रूप से अंतिम दो मैचों में ढेर हो गई। विंडीज का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उसके लिए आत्मघाती साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए कहर बरपा दिया।

भुवनेश्वर ने दूसरे ओवर में कीरन पॉवेल को खाता खोलने का मौका नहीं दिया। बुमराह ने शायी होप को तीसरे ओवर में बोल्ड कर दिया। होप भी खाता नहीं खोल सके। मार्लोन सैमुअल्स ने 38 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए लेकिन जडेजा ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच कराकर विंडीज को तीसरा झटका दे दिया।

शिमरोन हेत्माएर नौ रन बनाकर जडेजा का दूसरा शिकार बने। कप्तान जैसन होल्डर ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी एकतरफा संघर्ष करते हुए 33 गेंदों में दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 25 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से विकेट बारिश की बूंदों की तरह गिरते रहे और पूरी पारी 104 रन पर सिमट गई।

दहाई की संख्या में पहुंचने वाले एक अन्य बल्लेबाज ओपनर रोवमैन पॉवेल रहे, जिन्होंने 39 गेंदों में 16 रन बनाए। विंडीज ने अपने आखिरी सात विकेट मात्र 51 रन जोड़कर गंवाए। जडेजा ने निचले क्रम में दो विकेट चटकाए। लक्ष्य ऐसा नहीं था कि भारत को कोई परेशानी हो पाती।

ओपनर शिखर धवन जरूर 6 रन बनाकर ओशने की गेंद पर बोल्ड हुए, लेकिन इसके बाद भारत के दो सबसे बड़े बल्लेबाजों ने लक्ष्य को बेहद छोटा बना दिया। उपकप्तान रोहित और कप्तान विराट कोहली ने मनमाने अंदाज में रन बटोरते हुए विंडीज को शर्मिंदगी झेलने के लिए मजबूर कर दिया।

रोहित ने 56 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के उड़ाते हुए नाबाद 63 रन ठोंके। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 2018 में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। रोहित ने दो छक्के लगाने के साथ वनडे में 200 छक्के पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए।

उपकप्तान ने अपने कप्तान विराट के साथ दूसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 79 गेंदों में 99 रन जोड़े। विराट 29 गेंदों में छह चौकों की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे और इसके साथ ही उन्होंने सीरीज में 450 रन भी पूरे कर लिए।

भारत ने इससे पहले घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड को 3-2, इंग्लैंड को 2-1, ऑस्ट्रेलिया को 4-1, न्यूजीलैंड को 2 -1 और श्रीलंका को 2-1 से हराया था। भारत ने इस सीरीज का पहला मैच जीता, दूसरा टाई रहा, तीसरा गंवाया लेकिन फिर जबरदस्त वापसी करते हुए चौथा और पांचवां मैच जीत लिया। विंडीज की टीम भारत में पिछले 12 वर्षों में कोई सीरीज नहीं जीत पाई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख