झूलन बनीं वनडे में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर

Webdunia
बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (23:47 IST)
किम्बर्ली। भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 200 विकेट हासिल करने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं। झूलन ने 166वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की।


35 साल की झूलन ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की आईसीसी महिला चैंपियनशिप के दूसरे मैच में बुधवार को लारा वूलवार्ट को आउट कर वनडे में अपना 200वां विकेट पूरा किया। झूलन ने 166वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

वनडे में 200 विकेट लेने वाले पहले पुरुष गेंदबाज भी भारत के कपिल देव थे। रोचक बात यह है कि कपिल और झूलन दोनों ने अपने करियर के 166वें मैच में ही यह उपलब्धि हासिल की।

झूलन पिछले साल मई में वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी थीं और ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपेट्रिक का लगभग एक दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख