INDvsPAK उभरते हुए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन की संयमित शतकीय पारी के साथ तेज गेंदबाज राजवर्धन हैंगरगेकर के पांच विकेट झटकने से भारत ए ने बुधवार को यहां एमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान ए को आठ विकेट से हराकर लीग चरण का समापन सभी मैचों में जीत के साथ किया।
इसके बाद सुदर्शन ने 110 गेंद में नाबाद 104 रन की पारी खेलकर सुनिश्चित किया कि यह अदना सा लक्ष्य 36.4 ओवर में पूरा हो जाये।सुदर्शन ने पाकिस्तानी टीम के सीनियर तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी पर लगातार छक्के जड़कर अपना चौथा लिस्ट ए शतक पूरा किया। सुदर्शन की केरल के बल्लेबाज निकिन जोस (64 गेंद में 53 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रन की भागीदारी से पाकिस्तान की वापसी की उम्मीद भी खत्म हो गयी।
नेपाल के खिलाफ भी अच्छी पारी खेलने वाले सुदर्शन ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करते हुए एक एक करके 40 रन जोड़े।कप्तान यश धुल (19 गेंद में नाबाद 21 रन) को श्रेय दिया जाना चाहिए जिन्होंने सुदर्शन को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 53 रन की साझेदारी के दौरान ज्यादा स्ट्राइक दी।