दूसरे टेस्ट के दौरान आपस में लड़ पड़े ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा

Webdunia
मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (23:40 IST)
पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भारत के ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा में तीखी बहस हो गई। ईशांत और जडेजा के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मोहम्मद शमी समेत दो साथी खिलाड़ियों को उन्हें अलग करना पड़ा।
 
 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि कुछ तो चल रहा है। बार-बार ऊंगली उठ रही थी। उन्हें दो मौकों पर अलग किया गया। ईशांत ने पहले दो टेस्ट खेले जबकि जडेजा सिर्फ ड्रिंक्स ड्यूटी पर थे और क्षेत्ररक्षण के दौरान सब्स्टीट्यूट के तौर पर आए।
 
भारत ने चार तेज गेंदबाजों को उतारा, जिससे जडेजा टीम से बाहर थे। मंगलवार को सोशल मीडिया में ईशांत और जडेजा के बीच हुई लड़ाई का वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ईशांत और जडेजा किस कदर लड़ रहे हैं। लड़ाई के बीच मोहम्मद शमी कूदे और दोनों को अलग किया। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख