कुलदीप के कहर के सामने पस्त हुई इंडीज बने कैरिबियाई टीम के कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड

Webdunia
शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (14:15 IST)
INDvsWI कुलदीप यादव (6/4) और रवींद्र जडेजा (37/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में गुरुवार को वेस्ट इंडीज को 114 रन पर ऑलआउट कर दिया।भारत यह मैच 5 विकेटों से जीतने में सफल रहा।

अथानेज़ 18 गेंद पर 22 रन बनाकर एकदिवसीय क्रिकेट में मुकेश कुमार का पहला विकेट बने, जबकि किंग (23 गेंद, 17 रन) को शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया। वेस्ट इंडीज के तीन विकेट 45 रन पर गिरने के बाद पारी संभालने की जिम्मेदारी होप और शिमरन हेटमायर की अनुभवी जोड़ी पर आ गयी।

दोनों बल्लेबाजों ने आपस में सात ओवर बल्लेबाजी कर 43 रन जोड़े, हालांकि भारतीय स्पिनरों के आते ही विंडीज की पारी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गयी। जडेजा ने हेटमायर को बोल्ड करके अपना खाता खोला, जबकि अपने अगले तीन ओवरों में उन्होंने रोवमैन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड को पवेलियन लौटाया।

पारी के 19वें ओवर में पहली बार गेंद मिलने के बाद कुलदीप ने विंडीज को 23 ओवर में ऑलआउट कर दिया। कुलदीप ने तीन ओवर में छह रन देकर डॉमिनिक ड्रेक्स, यानिक कारिया और जेडेन सील्स को आउट करने के अलावा होप का बहुमूल्य विकेट भी निकाला। जडेजा ने छह ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिये। हार्दिक पांड्या, ठाकुर और मुकेश को एक-एक सफलता हासिल हुई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख