पूर्व पाक बल्लेबाज ने की कोहली की तारीफ तो भड़के वॉन, कहा 'फिक्सिंग' करते वक्त क्या सोचा था

Webdunia
सोमवार, 17 मई 2021 (11:33 IST)
लंदन:भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के उनके समकक्ष केन विलियमसन में कौन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है, इस मुद्दे पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और पाकिस्तान के सलमान बट के बीच रविवार को जुबानी जंग छिड़ गयी।वॉन ने बट पर कटाक्ष करते हुए यहां तक कह दिया कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को मैच फिक्स करते समय भी इसी तरह की स्पष्टता दिखानी चाहिए थी।
 
इसकी शुरुआत वान के न्यूजीलैंड के मेजबान प्रसारक स्पार्क स्पोर्ट को दिये गये साक्षात्कार से हुई जिसमें उन्होंने कहा कि यदि विलियमसन भारतीय होता तो उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आंका जाता। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ऐसा नहीं है और आपको यह कहने का अधिकार नहीं है कि विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ नहीं है क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग आप पर बरसने लगेंगे। इसलिए कुछ अधिक क्लिक और लाइक के लिये आप कहते हो कि विराट सर्वश्रेष्ठ है। केन विलियमसन भी सभी प्रारूपों में समान रूप से सर्वश्रेष्ठ है। ’’
 
 
उन्होंने कहा, ‘‘और इन दोनों के बीच तुलना कौन कर रहा है? माइकल वॉन। वह इंग्लैंड के लिये अच्छा कप्तान रहा होगा लेकिन वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते थे वह आंकड़ों में नहीं दिखता है। वह अच्छे टेस्ट बल्लेबाज थे लेकिन उन्होंने वनडे में एक भी शतक नहीं लगाया। ’’
 
 
इस ही मुद्दे को लेकर कुछ ही दिन पहले माइकल वॉन और वसीम जाफर के बीच ट्विटर वॉर शुरु हुआ था। माइकल वॉन ने कहा था कि अगर केन विलियमसन भारतीय क्रिकेटर होते तो वह सबसे महान क्रिकेटर होते क्योंकि आपको कोहली से महान कोई है यह कहने की अनुमति नहीं है, अन्यथा आपको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाएगा। इस पर जाफर ने चुटकी लेते हुए कहा था कि बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के पास अतिरिक्त उंगली है लेकिन करता माइकल वॉन है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख