NZvsSA एमेलिया केर ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 32 रनों से हराकर महिला टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया है। एमेलिया केर को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
न्यूजीलैंड के 158 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड और तेजमिन ब्रिट्स ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 51 रन जोड़े। सातवें ओवर में फ्रैन जोनस ने तेजमिन ब्रिट्स 17 को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। 10वें ओवर में एमेलिया केर ने लौरा वोलवार्ड (33) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के विकेट लगातार गिरते चले गये। अन्नेका बोश (9), मैरिजन केप (8), नडीन डी क्लर्क (6), सुने लूस (8), अनरी डर्कसन (10) और सिनालो जाफ्टा (6) रन बनाकर आउट हुई।
दक्षिण अफ्रीका निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 126 रन ही बना सकी और 32 रन से मुकाबला हार गई।
न्यूजीलैंड के लिए एमेलिया केर और रोजमेरी मेयर ने तीन-तीन विकेट लिये। ईडन कार्सन, फ्रैन जोनस और ब्रूक हैलिडे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
आज यहां इससे पहले न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया था। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में जॉर्जिया पिलमर (9) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी एमेलिया केर ने सूजी बेट्स के साथ पारी को संभाला।