Match के बाद सोशल मीडिया पर भी दिया Nicholas Pooran ने Hardik को करारा जवाब

Webdunia
बुधवार, 16 अगस्त 2023 (12:10 IST)
Nicholas Pooran Instagram Story :  टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से चुकी है। भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अब एक सीरीज में तीन टी-20 मैच हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं और इसके लिए उनकी कड़ी आलोचना भी हो रही है।

आखिरी मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने वेस्टइंडीज को 166 रनों का लक्ष्य दिया और टीम वेस्टइंडीज ने इसे महज 18 ओवर में ही हासिल कर लिया था। वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग (Brandon King) और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने जीत में अहम योगदान दिया। ब्रैंडन ने 55 गेंदों पर 85 रन और पूरन ने 35 गेंदों पर 47 रन बनाए।
 
टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए पूरन को प्लेयर ऑफ द सीरीज (Nicholas Pooran Player of the series) का अवॉर्ड मिला। उन्होंने पांच मैचों में 184 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक और दो 40+ स्कोर शामिल थे।


Social Media पर भी Pooran ने की Hardik की खिंचाई 
मैचों में तो  Pooran का दबदबा रहा लेकिन मैच के बाद भी उन्होंने भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को करारा जवाब दिया।  
 
पूरी कहानी :  दरअसल तीसरे टी20 मैच में जीत के बाद पंड्या ने पूरन को लेकर एक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, “निकी (पूरन) बल्लेबाजी के लिए नहीं आए और इससे हमें अपने तेज गेंदबाजों को वापस रखने की अनुमति मिली, साथ ही अक्षर को अपने चार ओवर फेंकने की भी अनुमति मिली। अगर निकी मारना चाहता है, तो उसे मुझे मारने दो और यही योजना थी, मैं ऐसी प्रतिस्पर्धा का आनंद लेता हूं। मुझे पता है कि वह यह सुन लेगा और चौथे टी20 मैच में मुझ पर कड़ा प्रहार करेगा।"
 
हालाँकि, पूरन को चौथे मैच में मौका नहीं मिला, लेकिन अंतिम टी20I में उन्हें जो मौका मिला, उसका भरपूर फायदा उठाया। West Indies की पारी के तीसरे ओवर में पूरन ने हार्दिक पंड्या को बैक-टू-बैक छक्के लगाए। (Nicholas Pooran Back to Back Sixes To Hardik Pandya)
 
पूरन का जवाब यहीं खत्म नहीं हुआ, उन्होंने बाद में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी इसके बारे में पोस्ट किया जो अब तेजी से वायरल हो रही है।

<

Nicholas Pooran posted this story  pic.twitter.com/pWondW4j1L

— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) August 14, 2023 >

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख