WTC Final से पहले भारतीय गेंदबाजों का Work Load ऐसे बढ़ा रहे हैं कोच (Video)

Webdunia
गुरुवार, 1 जून 2023 (18:41 IST)
Australia ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से The Oval द ओवल में शुरू हो रहे World Test Championship विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप WTC Final (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम गेंदबाजों का कार्यभार बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।

भारतीय गेंदबाज टीम के अन्य खिलाड़ियों (चेतेश्वर पुजारा के अलावा) के साथ इस अहम मुकाबले से पहले लगभग दो महीने तक चले Indian premiere league इंडियन प्रीमियर लीग IPL (आईपीएल) टी20 टूर्नामेंट का हिस्सा थे। मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट और उमेश यादव इंग्लैंड पहुंचने वाले खिलाड़ियों के पहले बैच में शामिल थे जबकि आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की रवानगी में विलंब हुआ। बारिश के कारण आईपीएल फाइनल रविवार की जगह सोमवार को खेला गया था।

मध्यक्रम के मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जो राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ के साथ पहले बैच में इंग्लैंड पहुंचे। कोहली सोमवार को चेतेश्वर पुजारा के साथ टीम शिविर में शामिल हुए। पुजारा ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेलने के कारण पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद हैं।

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा कि ध्यान लंबे प्रारूप के अनुकूल होने पर भी होगा।उन्होंने कहा, ‘‘उन सभी ने काफी क्रिकेट खेली है। हमें जो भी समय मिल रहा है उसमें हम लाल गेंद से खेलने के अभ्यस्त होने की कोशिश कर रहे हैं।’’(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख