INDvsSA: अगर बारिश से धुल जाएगा अंतिम टी-20 तो ऐसे होगा विजेता का फैसला

Webdunia
रविवार, 19 जून 2022 (15:21 IST)
पांच मैचों की टी 20 सीरीज में 2-2 की बराबरी हो जाने के बाद रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला ब्लॉकबस्टर होगा।लेकिन फाइनल की शक्ल ले चुके इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार शाम को रुक रुक कर बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग की मानें तो कर्नाटक की राजधानी बैंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में धमाकेदार क्रिकेट देखने वाले फैंस को आज निराशा हाथ लग सकती है। बैंगलूरू में तेज बारिश की संभावना है।

ऐसा भी हो सकता है कि रुक रुक कर बारिश हो जिससे बार बार खेल में बाधा पड़े। एक बुरी खबर यह भी है कि शाम को मैच शुरु होने के समय (7बजे) सबसे तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।

ऐसे में अगर बारिश के कारण पांचवा टी-20 रद्द हो जाता है तो ट्रॉफी दोनों ही टीम आपस में बांटेगी। अगर ऐसा होता है तो ऋषभ पंत और टीम इंडिया के फैंस काफी निराश होंगे क्यों दक्षिण अफ्रीका पर भारत ने दबाव बनाया हुआ है।

कप्तान पंत का फॉर्म है चिंता का विषय

भारत की निर्णायक मुकाबले से पहले एकमात्र चिंता कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म है। यह सीरीज़ कप्तान ऋषभ पंत के लिए कुछ ख़ास नहीं रही है। वह रन तो बना नहीं रहे हैं जबकि एक ही तरीक़े से आउट हो रहे हैं। पिछली चार में से तीन पारियों में वह ऐसी गेंदों पर आउट हुए हैं जो आसानी से वाइड हो सकती थी। वह ज़बरदस्ती ऑफ़ स्टंप से काफ़ी बाहर जा रही गेंदों को मारने की कोशिश करते हैं और अपनी विकेट फेंक देते हैं। चौथे मैच में वह केशव महाराज की वाइड लाइन से बाहर जाती फ़ुल गेंद को स्वीप करने गए, बाहरी किनारा लगा और शॉर्ट थर्ड मैन पर ड्वेन प्रिटोरियस के लिए यह आसान कैच था।

पंत ने मैच के बाद कहा,'हमने अच्छा खेलने और प्लान पर अमल करने की बात की थी और हमने ऐसा ही किया। जो टीम अंतिम मैच में अच्छा खेलेगी वह जीतेगी। मैं अपने खेल में कुछ बदलाव कर सकता हूं लेकिन मैं ज़्यादा सोच विचार नहीं करता हूं। बेंगलुरु में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और सीरीज़ जीतने का प्रयास करेंगे।

दक्षिण अफ़्रीका के उपकप्तान केशव महाराज ने कहा,' अंतिम पांच ओवरों में हमने ज़्यादा रन लुटाए। बल्लेबाज़ी के दौरान पावरप्ले में हमसे ग़लतियां हुई और हम पीछे हट गए। रविवार को एक अहम मैच होगा और हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे साझेदारी निभाना कठिन हो गया। भारतीय गेंदबाज़ों को भी श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की। भारत में छोटे मैदानों पर गेंदबाज़ी करना मेरे लिए कठिन होता है। बेंगलुरु में अंतिम मुक़ाबले में बहुत मज़ा आएगा।'

अब तक ऐसा रहा है सीरीज का हाल

दक्षिण अफ्रीका ने दिल्ली और कटक में पहले दो मैच आसानी से जीते लेकिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए विशाखापत्तनम और राजकोट में अगले दो मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली। राजकोट में चौथे मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका पर रनों के हिसाब से टी20 में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख