चेन्नई:चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के चेन्नई में खेले जाने वाले पहले दो मैचों के लिए इंग्लैंड और भारतीय खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस शुरु कर दी है।दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को लीला पैलेस होटल में क्वारंटीन किया गया था।
6 दिन में 2 बार के कोरोना टेस्ट के बाद जब दोनों ही टीम के खिलाड़ियों का परिणाम नेगेटिव आया तो उन्हें चेपॉक जाने की अनुमति मिली। टीम इंडिया के खिलाड़ी कल भी चेपॉक पर पहंचे थे जहां उन्होंने वार्म अप और गुफ्तगु की थी।
आज जब भारतीय टीम ने नेट प्रैक्टिस शुरु की तो रवि शास्त्री ने जोश से लबरेज स्पीच दी। गौरतलब है कि रवि शास्त्री ब्रिस्बेन में मिली जीत के बाद भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ड्रैसिंग रूम में स्पीच देने के बाद सुर्खियों में रहे थे। उनकी स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।