रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

WD Sports Desk
शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (18:19 IST)
India vs New Zealand Test Series : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद अपने बल्लेबाजों को दोष देना उचित नहीं समझा लेकिन उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि किसी मजबूत प्रतिद्वंदी के खिलाफ उन्हें अपनी रणनीति पर भरोसा करना होगा।
 
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को 113 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। यह पिछले 12 वर्षों में पहला अवसर है जबकि भारत ने अपनी धरती पर श्रृंखला गंवाई।
 
रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘मुझे किसी की क्षमता पर कोई संदेह नहीं है। मैं इसका किसी तरह से पोस्टमार्टम नहीं करूंगा लेकिन बल्लेबाजों को अपनी रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा और उस पर भरोसा रखना होगा जैसे कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने किया।’’

<

Rohit Sharma said, "Ashwin and Jadeja both have had a huge role in our run of 12 years. They are allowed to have some bad games. They aren't going to run through the batting unit every time". pic.twitter.com/KVLzRqHYT2

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2024 >
उन्होंने कहा,‘‘यह निराशाजनक है। हमने ऐसी उम्मीद नहीं की थी। हमें न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा क्योंकि उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। हम उनकी चुनौती का जवाब देने में विफल रहे।’’
 
भारतीय कप्तान ने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि बड़ा स्कोर बनाने के लिए हमने अच्छी बल्लेबाजी की। यह सही है कि मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेना जरूरी है लेकिन बल्लेबाजों को भी अच्छा स्कोर बनाना होता है।’’
 
रोहित ने कहा,‘‘हमने पहली पारी में उन्हें 259 रन पर रोक कर अच्छी वापसी की लेकिन हम जानते थे कि यह चुनौती पूर्ण होने वाला है। यह ऐसी पिच नहीं थी जिस पर काफी कुछ घटित हो सके। अगर हम पहली पारी में उनके करीब पहुंच पाते तो चीजें थोड़ा भिन्न होती।’’
 
भारत भले ही श्रृंखला हार चुका है लेकिन रोहित ने वादा किया कि मुंबई में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

<

Rohit Sharma said, "I'm hurt because we lost the Test and the series, it's a collective failure". pic.twitter.com/GTW670zIqI

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2024 >
ALSO READ: 12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

उन्होंने कहा,‘‘हमें वानखेडे में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और उस टेस्ट मैच को जीतने की कोशिश करनी होगी। यह सामूहिक असफलता है। मैं उन लोगों में शामिल नहीं हूं जो बल्लेबाजों या गेंदबाजों पर दोष मढे। हमें वानखेडे में बेहतर इरादों और बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा।’’
 
इस हार से भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को भी झटका लगा है और रोहित इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं।
 
उन्होंने कहा,‘‘मैं इसलिए आहत हूं क्योंकि हमें हार का सामना करना पड़ा। मैं अभी इस बारे में नहीं सोच सकता कि आगे क्या होने वाला है और क्या इससे (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की) हमारी संभावना प्रभावित हो सकती है। हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और हम श्रृंखला हार गए जो आहत करने वाला है। हमें एक इकाई के रूप में कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है।’’ (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख