टेस्ट सीरीज में बढ़त बनाने उतरेंगे : स्टीवन स्मिथ

Webdunia
शुक्रवार, 3 मार्च 2017 (17:31 IST)
बेंगलुरु। पुणे में मिली शानदार जीत से उत्साहित ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है  कि पहले टेस्ट में मिली जीत से टीम का मनोबल काफी ऊंचा है और दूसरे टेस्ट में टीम सीरीज  में 2-0 की बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 
ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है और अब उसकी नजरें  शनिवार से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होने वाले दूसरे मैच को भी जीतकर  सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने पर लगी हुई है। 
 
स्मिथ ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टीम ने पहले टेस्ट में  अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि मैंने ऐसा चौंकाने वाला प्रदर्शन इससे  पहले कभी नहीं देखा। पहले टेस्ट में मिली जीत से खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊंचा है और  हम इसी मनोबल के साथ यहां भी उतरेंगे ताकि दूसरे टेस्ट में भी जीत दर्ज कर बढ़त ले सकें। 
 
कप्तान ने पहले टेस्ट में अपने प्रदर्शन के बारे में कहा कि मेरे लिए उस समय खेल का काफी  अहम समय था। मुझे पता था कि यदि हम 300 या उससे ऊपर का स्कोर बनाते हैं तो हमारे  पास मैच जीतने का अच्छा अवसर होगा। हमने इसी रणनीति के हिसाब से बल्लेबाजी की। मुझे  उम्मीद है कि टीम अपने इसी प्रदर्शन को यहां भी दोहराने में सफल रहेगी। उन्होंने साथ ही यह  भी कहा कि टीम को अगर 2-0 की अहम बढ़त लेनी है तो हमें यहां की पिच पर शानदार  बल्लेबाजी करनी होगी। 
 
स्मिथ ने बेंगलुरु में टीम की रणनीति को लेकर कहा कि इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी की और  400 का आंकड़ा छूआ लेकिन यह पर्याप्त नहीं था। खेल में बने रहने के लिए आपको 550 या  600 के आसपास का स्कोर बनाना पड़ता है। भारत ऐसा कर चुका है इसलिए मुझे लगता है  कि इस पिच पर हमें एक नई रणनीति के साथ खेलना होगा। यहां का विकेट पूरी तरह से  अलग है और हमें विकेट के अनुसार ही रणनीति बनाने होगी। 
 
कप्तान ने पुणे की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि मेरा मानना है कि यह सब खेल का हिस्सा  है। ऐसी परिस्थितियों में आपको मौके मिलते हैं और आपको इनका फायदा उठाना चाहिए।  उपहमहाद्वीप में आपको अपने खेल को परिस्थितियों के अनुसार ढालना होता है, तभी आप मैच  में बने रह सकते हैं। पुणे में हमने कुछ गलतियां कीं लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम यहां पर  इसमें सुधार करेंगे।
 
स्मिथ ने हालांकि माना कि उन्हें बेंगलुरु में पुणे की तरह बहुत टर्न नहीं मिलेगा लेकिन  ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस पिच पर स्थिति को संभाल लेंगे। कप्तान ने कहा कि बेंगलुरु की  पिच मेरे हिसाब से बिलकुल अलग साबित होगी और जैसा हम सोच रहे हैं यह उससे अलग ही  व्यवहार करेगी। हमें लेकिन स्थिति के अनुकूल खुद को ढालना होगा। (वार्ता)
अगला लेख