सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉंन्फ्रेंस में पहुंचे दो पत्रकार, कप्तानी डैब्यू पर कहा निडर होकर खेलो (Video)

Webdunia
गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (13:43 IST)
सूर्यकुमार यादव आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबलों में भारत की कप्तानी करने को लेकर उत्साहित हैं लेकिन उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार से उबरने में समय लगेगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कार्यक्रम इस तरह का है कि भारत और आस्ट्रेलिया दोनों अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल के 96 घंटों के बाद ही गुरूवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के शुरूआती मैच के लिए मैदान पर लौटेंगे हालांकि टीम में अलग खिलाड़ी होंगे।

सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से थोड़ा निराशाजनक है लेकिन जब मुड़कर अपनी यात्रा को देखते हैं तो यह शानदार अभियान था। पूरा भारत और हमारे परिवार मैदान पर हमारी प्रतिभा से काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। ’’उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूरे टूर्नामेंट में सकारात्मक क्रिकेट खेला। हम इस पर गर्व महसूस कर सकते हैं। ’’

कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप में बल्ले से भारत के लिये ‘गेम चेंजर’ थे क्योंकि उनकी आक्रामक शुरूआत से टीम लगातार रिकॉर्ड 10 मैच में जीत दर्ज कर सकी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख