T10 लीग से क्रिकेट को ओलंपिक का हिस्सा बनाया जा सकता है : आंद्रे रसेल

Webdunia
बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (17:10 IST)
अबु धाबी। वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने बुधवार को कहा कि टी10 प्रारूप से क्रिकेट को ओलंपिक का हिस्सा बनाने में मदद मिल सकती है। 
 
T20 क्रिकेट के बेहद कामयाब बल्लेबाज रसेल अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट में नादर्न वारियर्स का हिस्सा होंगें। इस लीग का तीसरा सत्र 14 से 24 नवंबर तक खेला जाएंगा। 
 
यह पूछने पर कि क्या टी10 प्रारूप से क्रिकेट को ओलंपिक में जगह मिल सकती है, उन्होंने हां में जवाब दिया। रसेल ने कहा, ‘यह क्रिकेट को ओलंपिक खेल बनाने के लिए बहुत अच्छा होगा। मुझे पता है कि सभी खिलाड़ी ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहेंगे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘टी10 प्रारूप टी20 से भी छोटा है। बल्लेबाजों को इसमें बहुत कम समय मिलता है और आते ही हमला बोलना पड़ता है।’ 
 
रसेल ने कहा, ‘गेंदबाज और क्षेत्ररक्षकों को भी अच्छी रणनीति बनाकर अपने खेल का स्तर बेहतर करना होता है।’ अबुधाबी टी10 के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि इस बार सत्र पिछली बार से बेहतर होगा। 
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि यह सुपरहिट होगा। अबुधाबी से बेहतर मेजबान नहीं हो सकता। खिलाड़ी के तौर पर दौरा करने के लिए यह बहुत अच्छी जगह है।’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख