नई दिल्ली। विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच चुनने की जिम्मेदारी दी गई है, जिसके लिए इंटरव्यू अगस्त के मध्य में होने की संभावना है।
सीओए प्रमुख विनोद राय ने बैठक के बाद कहा, ये तीनों पुरुष टीम के कोच का चयन करेंगे। यह तदर्थ समिति नहीं है, लेकिन यह सब हितों के टकराव का मसला है।
दोनों को कमेंट्री समेत क्रिकेट में अपनी विभिन्न भूमिकाओं में से एक का चयन करने को कहा गया है। सीएसी को ही मुख्य कोच चुनने का अधिकार है, लेकिन गांगुली, लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर के भविष्य को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। कपिल देव की अगुवाई वाली समिति कोच का चयन करेगी। राय ने कहा, यह समिति कोच की चयन प्रक्रिया के लिए ही बनाई गई है।