इन 3 टीमों ने क्वालिफाय किया वेस्टइंडीज में होने वाले T20 विश्वकप के लिए

Webdunia
शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (17:21 IST)
स्कॉटलैंड मौजूदा यूरोप क्वालीफायर से ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में जगह पक्की करने वाली दो टीमों में से दूसरी बन गई है।स्कॉटलैंड ने एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब में डेनमार्क के खिलाफ 33 रन से मुकाबला जीतकर टी20 विश्व कप के 2024 के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया।


आयरलैंड ने जर्मनी के खिलाफ गुरुवार को यहां क्वालीफाइंग दौर का मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में जगह सुनिश्चित की।

आयरलैंड ने शुक्रवार को यहां स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही कम से कम दूसरे स्थान पर रहना सुनिश्चित कर दिया। स्कॉटलैंड की टीम पहले ही टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। शीर्ष दो यूरोपीय क्वालीफायर टीम मुख्य दौर में जगह बनाएंगी।

कप्तान ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का अपना प्राथमिक लक्ष्य हासिल कर लिया। हम स्कॉटलैंड स्पष्ट योजना के साथ आए थे और हमें पता था कि हमने कौन सी शैली का खेल दिखाना है और मुझे लगता है कि हमने नतीजा दिया।’’

स्टर्लिंग ने कहा, ‘‘हमने आज दोपहर जो काम किया उसका जश्न मनाएंगे लेकिन कल खिताब दांव पर लगा है और अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला से पहले हम जीत की लय बरकरार रखना चाहते हैं।’’

बीस टीमों के इस टूर्नामेंट में अभी पांच टीमों का चयन बाकी है। एक टीम बरमूडा में होने वाले अमेरिकी क्वालीफायर से, दो दो टीमें एशिया और अफ्रीका क्वालीफायर से चुनी जायेंगे जो क्रमश: नेपाल और नामीबिया में होंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख