सहवाग और अफरीदी का टी-10 लीग में दिखेगा जलवा

Webdunia
बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (18:04 IST)
दुबई। भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग, पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और श्रीलंका के कुमार संगकारा भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हों, लेकिन यूएई में शुरू होने जा रही टी-10 लीग में प्रशंसकों को एक बार फिर इनका जलवा देखने को मिलेगा।
       
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सहवाग इस वर्ष दिसंबर में शुरू होने जा रही टी-10 क्रिकेट लीग में खेलने उतरेंगे। उनके अलावा अफरीदी, संगकारा और इंग्लैंड के इयोन मोर्गन भी इस लीग का हिस्सा हैं। इस लीग में 10-10 ओवर के मैच खेले जाएंगे और दोनों टीमों को 45-45 मिनट का खेल खेलना होगा। 
        
दुनियाभर में हो रही टी-20 लीगों की लोकप्रियता को देखते हुए अब टी-10 फटाफट लीग का नया प्रारूप शुरू किया गया है। लीग के अध्यक्ष सलमान इकबाल ने उम्मीद जताई कि प्रशंसकों को यह प्रारूप भी पसंद आएगा। उन्होंने कहा, सड़कों और गलियों में सभी ने 10-10 ओवर का क्रिकेट खेला है और यह नया प्रारूप क्रिकेट को और भी रोमांच प्रदान करेगा। हमें यकीन है कि यह नया प्रारूप लोगों को जरूर पसंद आएगा।
         
यह टी-10 लीग 21 से 24 दिसंबर तक खेली जाएगी जिसमें दुनिया के दिग्गज अनुभवी और मौजूदा क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के अलावा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक भी इस लीग में खेलने उतरेंगे। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख