लखनऊ। उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने 6 अक्टूबर से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ रणजी मैच के लिए उत्तरप्रदेश की टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान सुरेश रैना को दी गई है।
उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा जारी एक बयान के अनुसार यूपीसीए की चयन समिति ने 6 से 9 अक्टूबर तक इकाना स्टेडियम में रेलवे के साथ होने वाले रणजी मुकाबले के लिए उत्तरप्रदेश के 17 खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। टीम की कप्तानी सुरेश रैना को सौंपी गई है।