जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'क्योंकि गुजरात के चुनाव आ रहे थे और वे घबरा चुके थे कि सरकार गुजरात में नहीं बनने जा रही। मेरा ऐसा मानना है कि रामनाथ कोविंद जी को राष्ट्रपति जातीय समीकरण बैठाने के लिए बनाया गया और आडवाणी साहब छूट गए।'
उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रपति, जो देश में सर्वोच्च पद है, उन पर भी कांग्रेस ने राजनीति करने की कोशिश की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देश के राष्ट्रपति जी को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं।