नई दिल्ली। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनाव प्रचार की रणनीति में समानता है क्योंकि दोनों ही लोगों की भावनाओं से खेलने पर विश्वास करते हैं। वह डिजिटल युग में राजनीतिक प्रचार विषय पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि डिजिटल युग साउंड बाइट्स,तिकड़म और वीडियोज का है। यह उससे ठीक उल्टा है जब पत्रकार गहराई तक जाकर विश्लेषण करते थे।
हाल ही में पित्रोदा भारतीयों के मोबाइल फोन उपयोग पर टिप्पणी करते हुए इसे ‘मंकी के हाथ में नया खिलौना’ बता दिया था। इससे पहले वह पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर भी सवाल उठा चुके हैं।