Rohini Yadav news in hindi: लालू प्रसाद यादव की बेटी और सारण से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा प्रमुख सम्राट चौधरी पर एक विवादित बयान दिया है। भाजपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।
रोहिणी ने कहा कि हम सम्राट चौधरी के मां-बाप को नहीं जानते हैं। वो किसके बेटे हैं, हम उन्हें नहीं जानते। उनके बच्चे हैं या नहीं या सब कुछ पड़ोसियों के ही हैं।
भाजपा के द्वारा लगातार लालू परिवार पर हमले क्यों किए जा रहे हैं, इस सवाल का जवाब देते हुए रोहिणी ने कहा कि यह सवाल तो आपको उनसे पूछना चाहिए कि आप लोग क्यों लालू परिवार के पीछे पड़े हुए हैं, आपलोग अपने काम की गिनती करवाईये।
बयान पर बवाल मच गया। भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर रोहिणी की शिकायत की है। पत्र के साथ ही बयान के वीडियो की कॉपी भी भेजी है।
भाजपा द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि रोहिणी आचार्य ने सम्राट चौधरी के उपर न केवल व्यक्तिगत आक्षेप किया है बल्कि उनके परिवार के उपर एवं उनके बच्चों के बारे में भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, जो कि न केवल भारतीय दंड विधान के अंतर्गत दंडणीय अपराध है बल्कि आदर्श आचार संहिता का भी खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी रोहिणी शर्म करो हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। लोग उनके बयानों को परिवार के संस्कारों से जोड़कर देख रहे हैं और उनसे माफी की मांग कर रहे हैं।