Pahalgam terror attack News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में मृत इंदौर के स्व. सुशील नथानियल की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल सुशील नथानियल (58) को गोली मारकर उनकी जान लेने से पहले हमलावरों ने उन्हें कलमा पढ़ने को कहा था। मुख्यमंत्री ने ईसाई समुदाय के नथानियल को इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि देने के दौरान उनकी शोकसंतप्त पत्नी से हुई बातचीत के हवाले से यह बात कही।
बेटी को किया घायल
आतंकियों ने नथानियल की बेटी आकांक्षा (35) के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया था। आतंकी हमले के वक्त एलआईसी अधिकारी के साथ उनकी पत्नी जेनिफर (54) और उनका बेटा ऑस्टिन उर्फ गोल्डी (25) भी था। हमले के दौरान मां-बेटा सुरक्षित बच गए थे। नथानियल की घायल बेटी को व्हीलचेयर पर हवाई अड्डे से बाहर लाया गया।
फूट-फूटकर रोए परिजन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एयरपोर्ट इंदौर में शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलते ही उनके परिजन फूट-फूट कर रो पड़े। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परिजनों को दिलासा दिलायी और कहा कि दुख और शोक की इस घड़ी में न केवल प्रदेश अपितु पूरा देश उनके साथ है। नथानियल के शव को जब स्थानीय हवाई अड्डे से बाहर लाया गया, तब माहौल काफी गमगीन हो गया। इस दौरान शोकसंतप्त रिश्तेदार नथानियल की पत्नी और बेटे के गले लगकर रो पड़े।
नथानियल का शव बुधवार रात इंदौर लाया गया। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें नथानियल शामिल थे। नथानियल इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे।
बदला लेगी मोदी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पहलगाम में हुए हमले में शामिल कायर आतंकियों से निश्चित तौर पर बदला लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं शोक की इस घड़ी में नथानियल के पीड़ित परिवार के साथ हूं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। इंदौर के हवाई अड्डे पर नथानियल को श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल थे। इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma