साहू ने पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि अक्तूबर 2014 में कुंवरलाल ने गॉव में महिला के साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद जेरौन थाने में प्रकरण पंजीबद्घ किया गया था, और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
महिला ने जेरौन थाना पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुये कहा कि धमकाने की लिखित शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कुंवरलाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजतन उसने रविवार को अपने दो साथियों महेन्द्र यादव, और बृगभान यादव के साथ मिलकर उसके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी दो उंगलियां भी काट दीं। (भाषा)