खरगोन कोतवाली के प्रभारी बी एल मंडलोई ने बताया कि शहजाद ने दोपहर में अपने चार और सात साल के दो बेटों और आठ साल की बेटी के साथ बांध में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने शहजाद और उसकी बेटी को बचा लिया, जबकि उनके दोनों बेटे डूब गए। अधिकारी ने बताया कि शहजाद की पत्नी ने करीब एक सप्ताह पहले दूसरी बेटी को जन्म दिया था।