Amazon को महंगा पड़ा गांजा बेचना, मध्यप्रदेश के भिंड में FIR

Webdunia
रविवार, 21 नवंबर 2021 (10:32 IST)
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में पुलिस ने शनिवार को ई-कामर्स कंपनी अमेजन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। अमेजन पर ऑनलाइन गांजा बेचने का आरोप है। कंपनी के कार्यकारी निदेशकों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
 
कढ़ी पत्ते के नाम पर अमेजन से गांजा की डिलीवरी के मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।
 
उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को पुलिस ने गोहद चौराहा निवासी पिंटू उर्फ बृजेंद्र तोमर और ग्वालियर निवासी सूरज उर्फ कल्लू पवैया को गिरफ्तार कर उनके पास से 21 किलो 734 ग्राम गांजा जब्त किया था। बाद में पुलिस ने इस मामले में 2 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया।
 
गांजा विशाखापत्तनम से बाबू टैक्स सेलर के जरिये अमेजन से डिलीवर किया गया था। अमेजन पर बाबू टैक्स के नाम से फर्जी कंपनी का कढ़ी पत्ता बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। दोनों चुनिंदा ग्राहकों के पते पर अमेजन से बाबू टैक्स का कढ़ी पत्ता बुक करते थे।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख