राज्य के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कमला राजा अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में आग लगने का कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट है। अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और वार्ड बॉय ने मरीजों को तुरंत बाहर निकाला और ग्वालियर नगर निगम की दमकल गाड़ियों ने बाद में आग पर काबू पा लिया।आज रात्रि करीब 1 बजे Kamla Raja Hospital के Gyneacology ICU में अचानक AC में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई । गार्ड्स व वार्ड बायस को फायर की ट्रेनिंग होने से सभी ने तत्काल पेशंट्स को बाहर निकाला, आग से धुआं काफ़ी हो जाने से वेंटिलेशन सुगम करने हेतु खिड़कियों से जाली तोड़ी गई। pic.twitter.com/1ocQWdsjCg
— Collector Gwalior (@dmgwalior) March 16, 2025