शिवराजसिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि मैंने स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 'ऑनलाइन' कराने का निर्णय लिया है। तुम कड़ी मेहनत करो। यह तुम्हारे बेहतर कल के लिए जरूरी है। तुम सफल हो, मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं।
यादव ने बैठक में कहा था कि ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को लागइन आईडी जारी की जाए। कुछ विद्यार्थियों के माध्यम से परीक्षा का मॉकड्रिल भी करवाया जाए, जिससे ऑनलाइन परीक्षा में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। (प्रतीकात्मक चित्र)