मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में शादी में मंच पर नाच रही एक 23 वर्षीय महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार रात विदिशा बाईपास रोड पर एक होटल में अपने चचेरे भाई के संगीत समारोह में महिला परनीता जैन डांस कर रही थी, तभी वह कार्यक्रम के बीच में ही बेहोश होकर गिर पड़ी।
स्थानीय जैन समुदाय के नेता सचिन जैन ने पीटीआई भाषा को बताया कि इंदौर निवासी परनीता की मौत संभवतः हृदयाघात के कारण हुई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महिला नाच रही है और नाचते नाचते वह अचानक मंच पर गिर जाती है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोग मंच पर पहुंचे और उसे प्राथमिक उपचार दिया लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।