मध्यप्रदेश कांग्रेस को मिला बजरंग सेना का साथ, कमलनाथ ने लगाए जय श्री राम के नारे

विकास सिंह

मंगलवार, 6 जून 2023 (19:21 IST)
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंग दल पर बैन लगाने पर बैकफुट पर आई कांग्रेस को अब मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बजरंग सेना का साथ मिल गया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बजरंग सेना का पार्टी में विधिवत विलय गया है। इस मौके पर पूरा कांग्रेस कार्यालय भगवामय नजर आया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जय जय श्री राम के नारे लगाए। बजरंग सेना के अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ कमलनाथ को गदा भेंट किया।

कांग्रेस नेता दीपक जोशी के नेतृत्व में बजरंग सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर रैली के रूप में पैदल ही कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। पीसीसी दफ्तर पहुंचने पर रैली का स्वागत कमलनाथ ने किया। इस अवसर पर पीसीसी में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

बजरंग सेना को कांग्रेस के साथ लाने में अहम भूमिका निभाने वाले भाजापा से कांग्रेस में शामिल हुए दीपक जोशी की तारीफ करते हुए कमलनाथ ने कहा कि दीपक जोशी का नाम सबसे पहले होना चाहिए। आज का दिन ऐतिहासिक है। आप कांग्रेस का साथ नहीं, सच्चाई का दे रहे हैं। प्रदेश के तस्वीर आपके सामने है। महाकाल में नर्मदा घोटाला,जहां देखो घोटाला। मुझे चिंता अपने जीवन की नहीं है, मुझे चिंता है अगली पीढ़ी को प्रदेश कैसे सौंपेंगे। एक करोड़ नौजवान बेरोजगार है। जितने निवेश की घोषण की थी उतना देश में नहीं आता, जितना एमपी के लिए घोषणा की गई। 

गौरतलब है कि बजरंग सेना को कांग्रेस में जाने से रोकने के लिए संघ और भाजपा भी एक्टिव थे और रघुनंदन शर्मा को मनाने की कोशिश की गई थी लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ और आज बजरंग सेना कांग्रेस में शामिल हो गई।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी