Laborer dies in cement factory in Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के धार जिले में सीमेंट कारखाने में सोमवार को एक मजदूर की मशीन की बेल्ट में फंसने से मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने परिसर और वाहनों में तोड़फोड़ की। स्थिति अब नियंत्रण में है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर मनावर कस्बे के पास अल्ट्राटेक सीमेंट कारखाने में सुबह हुई। मनावर थाना प्रभारी राहुल चौहान ने कहा, टीकम सिंह (30) की मशीन की बेल्ट में फंसने से मौत हो गई।