MP : सीमेंट कारखाने में मजदूर की मौत, आक्रोशित भीड़ ने की तोड़फोड़

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 18 जून 2024 (00:21 IST)
Laborer dies in cement factory in Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के धार जिले में सीमेंट कारखाने में सोमवार को एक मजदूर की मशीन की बेल्ट में फंसने से मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने परिसर और वाहनों में तोड़फोड़ की। स्थिति अब नियंत्रण में है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ALSO READ: कुवैत के भारतीय मजदूरों के कैंप में आग, 40 की मौत, 30 जख्मी
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर मनावर कस्बे के पास अल्ट्राटेक सीमेंट कारखाने में सुबह हुई। मनावर थाना प्रभारी राहुल चौहान ने कहा, टीकम सिंह (30) की मशीन की बेल्ट में फंसने से मौत हो गई।
ALSO READ: दिल्ली में हीटस्ट्रोक से मजदूर की मौत, 107 डिग्री बुखार था; जानिए कैसे बचें इस जानलेवा गर्मी से
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कारखाना कार्यालय में तोड़फोड़ की और वहां खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचाया। स्थिति अब नियंत्रण में है। सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी