इलाज के अभाव में एक्टिवा पर तोड़ा था दम – मंगलवार को कोरोना के हॉटस्पॉट बने इंदौर में इलाज के अभाव में एक मरीज ने एक्टिवा पर ही दम तोड़ दिया था। शहर के कमला नेहरू इलाके में रहने वाले पांडुरंगा को भर्ती कराने के लिए उनके परिजनों ने कई अस्पताल के चक्कर लगाए लेकिन इलाज नहीं नसीब हुआ और आखिरकार बुजुर्ग ने अस्पताल के चक्कर लगाते लगाते एक्टिवा पर ही दम दम तोड़ दिया।
खंडवा में भी एंबुलेंस नहीं मिलने से मौत – इंदौर के साथ ही खंडवा में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के चलते एक बुजुर्ग ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। खंडवा में भी परिजन एबुलेंस नहीं मिलने पर बीमार बुजुर्ग को स्कूटी पर लेकर अस्पताल के लिए निकला था लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।