पुलिस सब इंस्पेक्टर को भारी पड़ा सिंघम स्टाइल वाला स्टंट, SP ने लगाया जुर्माना

मंगलवार, 12 मई 2020 (10:11 IST)
दमोह (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में पुलिस उपनिरीक्षक मनोज यादव को 2 चलती कारों की छत पर खड़ा होकर सिंघम स्टाइल में स्टंट करना भारी पड़ गया।
 
इसका वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत मिलने पर दमोह के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने जांच के बाद यादव पर 5,000 रुपए का अर्थदंड लगा दिया और उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी गलतियां दोबारा न करें, क्योंकि यह उनके पद की गरिमा के विपरीत है।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में ‘FIR - आपके द्वार’ योजना का शुभारंभ, पुलिस घर जाकर दर्ज करेगी FIR
यादव दमोह जिले के नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी हैं और वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वे 2 चलती कारों पर खड़े होकर सिंघम फिल्म के टाइटल ट्रैक का स्टंट करते नजर आ रहे हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने यह वीडियो लॉकडाउन के दौरान रविवार को बनाया।
 
उन्होंने कहा कि दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने जांच के बाद उन पर 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया है और चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी गलतियां दोबारा न करें। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी